Uttarkashi Tunnel Rescue: 41 मजदूरों को बचाने वाले रैट माइनर्स को मिलेंगे 50-50 हजार, CM धामी का बड़ा ऐलान

नेशनल डेस्क: उत्तरकाशी टनल हादसे के 17 दिन बाद मंगलवार शाम को 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उनको जल्द ही मेडिकल जांच के बाद उनके घर भेज दिया जाएगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 41 मजदूरों को एक-एक लाख रुपए देेन का ऐलान किया था। वहीं अब उन्होंने मजदूरों की.

नेशनल डेस्क: उत्तरकाशी टनल हादसे के 17 दिन बाद मंगलवार शाम को 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उनको जल्द ही मेडिकल जांच के बाद उनके घर भेज दिया जाएगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 41 मजदूरों को एक-एक लाख रुपए देेन का ऐलान किया था। वहीं अब उन्होंने मजदूरों की जान बचाने वालों (रैट माइनर्स) को इनाम देने की घोषणा की है।

 

राज्य सरकार ने कहा कि जिन लोगों ने सुरंग खुदाई में काम किया है, उन्हें 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे। धामी ने उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ स्वास्थ्य केंद्र में 41 श्रमिकों से मुलाकात की और उसके बाद एक बयान में कहा, मैं उन सभी से मिला हूं, वे स्वस्थ और खुश हैं। चिकित्सा जांच की गई है। किसी को कोई समस्या नहीं है। वादे के मुताबिक इन मजदूरों को एक-एक लाख रुपए के चेक दिए जाएंगे। इसके अलावा, खुदाई के लिए सुरंग के अंदर गए बचावकर्मियों को राज्य सरकार की तरफ से 50-50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

अभी कुछ दिन बंद रहेगा सुरंग का काम

उत्तराखंड के सिल्कयारा सुरंग से 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने के एक बाद घटनास्थल पूरी तरह से वीरान नजर आया। बड़े पैमाने पर चलाए गए बचाव अभियान के दौरान बंद किए गए सुरंग के आसपास के रास्तों को खोल दिया गया। सुरंग पर पुलिसर्किमयों की एक टीम भी तैनात की गई थी। एक पुलिसकर्मी ने कहा, ‘‘सुरंग का निर्माण कार्य कुछ दिनों तक बंद रहेगा।’’ सूत्रों ने बताया कि काम को रोक दिया गया है तथा श्रमिकों को दो दिन का आराम दिया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा ऑडिट होने तक काम बंद रहेगा।

- विज्ञापन -

Latest News