Weather Update : IMD ने किया येलो अलर्ट जारी, इन राज्‍यों में होगी भारी बारिश, जाने आज के मौसम का हाल

Weather Update : इस साल मैदानी इलाको में जमकर बारिश देखने को मिला है। बात देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां बारिश ने तापमान में काफी गिरावट लायी है। तो वहीं कई राज्यों में बारिश कहर बनकर बरस रही है। कई राज्य ऐसे है जहां भारी बारिश ने बाढ़ ला दी है। दिल्‍ली-एनसीआर समेत.

Weather Update : इस साल मैदानी इलाको में जमकर बारिश देखने को मिला है। बात देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां बारिश ने तापमान में काफी गिरावट लायी है। तो वहीं कई राज्यों में बारिश कहर बनकर बरस रही है। कई राज्य ऐसे है जहां भारी बारिश ने बाढ़ ला दी है। दिल्‍ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, मध्‍यप्रदेश, राजस्थान, हिमाचल, बिहार और हरियाणा सहित आज यानी गुरुवार को कई राज्‍यों में बारिश का अनुमान है।

राजधानी दिल्‍ली में होगी बारिश

IMD के अनुसार आज देश के राजधानी दिल्ली में हल्की वर्षा होने की संभावना बनी रहेगी। दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वही अगर बात करे पिछले दिनों की तो शुक्रवार को सुबह के समय बादलों की आवाजाही देखी गई। शाम के समय फिर बादल छाए और कहीं कहीं बरसात होने लगी। दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है।

इन राज्‍यों में होगी भारी बारिश

आपको बता दे की बाकि राज्यों की बात करें तो आज देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, नैनीताल में कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने के साथ एक से दो दौर तेज वर्षा हो सकती है। IMD ने एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने से पर्वतीय जनपदों में भारी से भारी वर्षा की संभवना जताई है।

इन राज्यों में आज बहुत भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने देश की राजधानी दिल्ली के साथ साथ बाकि राज्यों में राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

पंजाब में अगले एक-दो दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव रहेगा जारी

चंडीगढ़ और पंजाब में अगले एक-दो दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। अभी मौसम सामान्य से थोड़ा नम रह सकता है, लेकिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से 8 सितंबर के बाद बारिश की तेजी बढ़ सकती है। इस दौरान मौसम की स्थिति को लेकर स्थानीय मौसम अधिकारियों और प्रशासन को तैयार रहने की सलाह दी गई है।

- विज्ञापन -

Latest News