रेलवे पुल निर्माण कार्य में खुले हैं मौत के कुए, हो रहे हैं प्रतिदिन हादसे

रेलवे पुल का निर्माण कार्य उकलाना में जारी है। इस रेलवे पुल निर्माण कार्य में दोनों तरफ सर्विस लेन बनाए

उकलाना: रेलवे पुल का निर्माण कार्य उकलाना में जारी है। इस रेलवे पुल निर्माण कार्य में दोनों तरफ सर्विस लेन बनाए जाने का प्रावधान बताया गया है। छह महीने बीतने के बाद भी तक किसी और भी सर्विस लाइन नहीं बनाई गई है। अब हालात यह कि बारिश होते ही चिकनी मिट्टी पर फिसल कर दुपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं। हालांकि इस विषय को लेकर नगर पालिका के अध्यक्ष सुशील साहूवाला ने लोक निर्माण विभाग को रास्ता दुरुस्त करने के लिए अल्टीमेटम दिया है दुरुस्त न होने की स्थिति में जनता के साथ धरने पर बैठने के लिए अल्टीमेटम भी दिया है।

यह रास्ता कब बनेगा इस बात की अभी लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता। वही जहां पुल निर्माण के लिए बेस बनाए गए हैं उसके पास में गहरी कुएं नुमा गड्ढे बन गए हैं जिसमें अज्ञात व्यक्ति अपना वाहन बेस के ऊपर से गुजरता है तो उसमें गिरता है और यह कोई आज पहली बार नहीं गिरा इस गड्ढे में इससे पहले भी अनेक बार वाहन गिर चुके हैं हालांकि अभी तक किसी की जान की हानि तो नहीं हुई लेकिन आर्थिक रूप से उन लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है वाहनों का नुकसान होता है और वहां निकालने के लिए भी जेसीबी या हाइड्रा आदि के सहयोग से ही वहां निकल जाते हैं।

जिसके लिए वाहन चालकों को पैसे देने मजबूरी हो जाती है। रतिया से जींद को जाने वाले कर चालक ने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस तरह के मौत के कुएं खुले ना छोड़े जाए क्योंकि गाड़ी में जब होते हैं तो यह पूरा दिखाई नहीं देता और एकदम उसमें गिर जाते हैं आज दलदल ज्यादा होने के कारण गाड़ी आराम से थी अगर तेज होती तो गाड़ी पलटा मारकर जान को भी नुकसान हो सकता था वहीं अमनदीप सिंह ने प्रशासन से इसको ठीक करने के लिए भी आग्रह किया है। जबकि आज कल रात से ही एक ट्राला भी फंसा हुआ था जिसको हाइड्रा के सहयोग से निकलने का प्रयास जारी था। यह ट्राला भी सर्विस लाइन ना होने के कारण रात्रि कल में यहां चला गया।

- विज्ञापन -

Latest News