Zomato Report Card: पुणे के इस शख्स ने 2022 में जोमैटो पर किया 28 लाख का फूड ऑर्डर

कभी-कभार कुछ अच्छा खाने का मूड हो या फिर खाना न बनाने का मूड हो तो आप भी ऑनलाइन फूड ऑर्डर कर लेते होंगे। जोमैटो की रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में बिरयानी को सबसे ज्यादा लोगों ने ऑर्डर किया है. इस रिपोर्ट में सबसे खास बात ये रही कि सिर्फ एक शख्स ने ही 2022.

कभी-कभार कुछ अच्छा खाने का मूड हो या फिर खाना न बनाने का मूड हो तो आप भी ऑनलाइन फूड ऑर्डर कर लेते होंगे। जोमैटो की रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में बिरयानी को सबसे ज्यादा लोगों ने ऑर्डर किया है. इस रिपोर्ट में सबसे खास बात ये रही कि सिर्फ एक शख्स ने ही 2022 में अब तक 28 लाख रुपये का फूड ऑर्डर कर डाला। जोमैटो को यूजर्स से हर मिनट औसतन 186 बिरयानी के ऑर्डर मिले हैं. बिरयानी के बाद जोमैटो पर दूसरा सबसे फेवरेट फूड पिज्जा रहा है। जोमैटो रिपोर्ट बताती है कि पुणे के तेजस ने 2022 में कुल 28,59,611 रुपये के ऑर्डर किए हैं. वहीं दिल्ली के अंकुर ने रोजाना 9 बार जोमैटो से खाना मंगाया और इस तरह सालभर में कुल 3330 बार जोमैटो से खाना ऑर्डर किया. इस वजह से जोमैटो ने अंकुर को सबसे बड़ा फूडी घोषित किया है. जोमैटो ने एक ग्राहक राहुल की जानकारी देते हुए बताया है कि उसने 2022 में 1098 बार सिर्फ़ केक ही ऑर्डर किया है।

 

- विज्ञापन -

Latest News