विज्ञापन

महाभारत के भीम की गदा से प्रेरित आधुनिक हथियार से लैस युद्धपोत ‘तवस्या’ का शुभारंभ

नेशनल डेस्क : गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (GSL) द्वारा निर्मित प्रोजेक्ट 1135.6 फॉलो-ऑन युद्धपोतों में से दूसरे युद्धपोत ‘तवस्या’ का शुभारंभ 22 मार्च 2025 को किया गया। इस कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, नौसेना कमांडर वाइस एडमिरल संजय जे सिंह (FOCinC West) और अन्य वरिष्ठ नौसैनिक व सरकारी अधिकारी उपस्थित रहे। युद्धपोत का शुभारंभ.

- विज्ञापन -

नेशनल डेस्क : गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (GSL) द्वारा निर्मित प्रोजेक्ट 1135.6 फॉलो-ऑन युद्धपोतों में से दूसरे युद्धपोत ‘तवस्या’ का शुभारंभ 22 मार्च 2025 को किया गया। इस कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, नौसेना कमांडर वाइस एडमिरल संजय जे सिंह (FOCinC West) और अन्य वरिष्ठ नौसैनिक व सरकारी अधिकारी उपस्थित रहे। युद्धपोत का शुभारंभ नीता सेठ द्वारा किया गया।

‘तवस्या’ नाम महाभारत के महान योद्धा भीम की गदा से प्रेरित है, जो भारतीय नौसेना की अटूट शक्ति और बढ़ती ताकत का प्रतीक है। इस युद्धपोत का निर्माण भारत में ही किया जा रहा है, जिससे ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को मजबूती मिलेगी।

गोवा शिपयार्ड लिमिटेड और रक्षा मंत्रालय के बीच 25 जनवरी 2019 को दो प्रोजेक्ट 1135.6 फॉलो-ऑन युद्धपोतों के निर्माण का अनुबंध हुआ था। पहले युद्धपोत ‘त्रिपुत’ को 23 जुलाई 2024 को लॉन्च किया गया था। ये युद्धपोत सतह, पानी के नीचे और हवाई हमलों से निपटने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।

‘तवस्या’ और ‘त्रिपुत’ की लंबाई लगभग 125 मीटर और ड्राफ्ट 4.5 मीटर है। इनका कुल भार लगभग 3600 टन है और अधिकतम गति 28 नॉट्स तक जा सकती है। ये युद्धपोत स्टील्थ फीचर्स, उन्नत हथियार प्रणाली और आधुनिक प्लेटफॉर्म प्रबंधन प्रणालियों से लैस हैं।
इस परियोजना के तहत स्वदेशी उपकरण, हथियार और सेंसर लगाए जा रहे हैं, जिससे रक्षा उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार सृजन होगा और देश की सामरिक क्षमता में वृद्धि होगी

Latest News