ढाबा संचालक की छाती में चाकू से वार कर हत्या की कोशिश करने वाले 2 लोग गिरफ्तार

ढाबा संचालक की छाती में चाकू से वार कर उसकी हत्या करने की कोशिश करने वाले दो युवकों

चंडीगढ़: ढाबा संचालक की छाती में चाकू से वार कर उसकी हत्या करने की कोशिश करने वाले दो युवकों को सैक्टर 26 थाना पुलिस व डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की सयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पंचकूला राजीव कॉलोनी, सैक्टर 17 निवासी गजेन्द(36) व शब्जी मंडी में रहने वाले भूरा(26) के रूप में हुई है। सैक्टर 26 थाना पुलिस ने ढाबा संचालक घायल किशन के भाई बदलू की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। आरोपियों के हमले में किशन व कपूरे नाम के युवक घायल हुए थे।

जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में बदलू ने बताया कि उसके भाई किशन सैक्टर 26, मंडी में ढाबा चलाता है। 27/28 की रात आरोपी गजेंद्र उसके भाई किशन के ढाबे पर आया, उसने वहां पर छेड़छाड़ करने की कोशिश की। एक ढाबा कर्मचारी का मोबाइल फोन छीन लिया, लेकिन जब किशन ने विरोध किया तो वह वहां से चला गया। लेकिन बाद में कुछ मिनटों के बाद वह अपने साथी भूरा और एक अन्य व्यक्ति के साथ आया और गजेंद्र और भूरा उसके भाई किशन से झगड़ने लगे, भूरा ने किशन को पकड़ लिया और गजेंद्र ने किशन को छाती में चाकू मार दिया।

भूरा ने एक अन्य व्यक्ति कपूरे के सिर पर भी डंडे से वार किया। इसके बाद वे मौके से भाग गये। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घायलों को सैक्टर 32 अस्पताल में भर्ती करवाया। एसएसपी यूटी के निर्देश पर जांच के बाद थाना 26 और डीसीसी की संयुक्त टीम ने उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल रहे है, गजेंद्र के खिलाफ स्नैचिंग आदि के 2 मामले और भूरा के खिलाफ 4 मामले दर्ज है। दोनों आरोपियों को शुक्रवार कोर्ट में पेश किया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News