पौने 2 करोड़ के सोने की लूट में 2 पुलिसकर्मी भी शामिल, 1 गिरफ्तार

बठिंडा : रविवार रात्रि संगरूर रेलवे स्टेशन से पौने दो करोड़ रुपए का सोना लूटने के मामले में नया मोड़ आ गया है। सूरत से जुड़ी मिस्टर बाइट मैजिस्टिक कंपनी के कर्मचारी राजू से 3 किलो 765 ग्राम सोना लूटने के मामले में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। बठिंडा पुलिस ने रविवार को बठिंडा में.

बठिंडा : रविवार रात्रि संगरूर रेलवे स्टेशन से पौने दो करोड़ रुपए का सोना लूटने के मामले में नया मोड़ आ गया है। सूरत से जुड़ी मिस्टर बाइट मैजिस्टिक कंपनी के कर्मचारी राजू से 3 किलो 765 ग्राम सोना लूटने के मामले में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। बठिंडा पुलिस ने रविवार को बठिंडा में लुटेरों को घेर लिया और उनके पास से सोना बरामद कर लिया, जबकि कथित लुटेरे भागने में सफल रहे। अब बठिंडा पुलिस ने इस सोना लूटकांड में शामिल एक पुलिसकर्मी असीम कुमार निवासी गांव रामसरा जिला फाजिल्का को गिरफ्तार कर लिया है।

संगरूर में हुई इस लूट की वारदात में असीम कुमार के अलावा जय राम निवासी रायपुर जिला फाजिल्का, विनोद कुमार निवासी सीथों गुन्नो जिला फाजिल्का, निशान सिंह निवासी गांव सरावां बोदला श्री मुक्तसर साहिब और एक अज्ञात व्यक्ति भी शामिल है। बठिंडा पुलिस ने शिकायतकर्ता साहिल खिपल निवासी विशाल नगर बठिंडा के बयानों पर सभी कथित आरोपितों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज कर लिया है।

बताया जा रहा है कि इस लूट की वारदात में फाजिल्का जिले में तैनात 2 पुलिसकर्मी शामिल हैं। थाना सिविल लाइन के एसएचओ यादविंदर सिंह ने बताया कि संगरूर में सोना लूटते समय गिरफ्तार किए गए असीम कुमार ने वर्दी पहन रखी थी। उन्होंने बताया कि असीम कुमार के पास से सोने के अलावा घटना में इस्तेमाल की गई कार और पुलिस की वर्दी भी बरामद की गई है।

- विज्ञापन -

Latest News