श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष के उपलक्ष्य में 350 जंगल विकसित किए जाएंगे

राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने आज घोषणा करते हुए कहा की अगले वर्ष श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष के उपलक्ष्य में पंजाब में श्री गुरु तेग बहादुर इको नेचर पार्क कार्यक्रम के तहत 350 वन विकसित किए जाएंगे। वाशिंगटन, यूएसए के डॉ. राजवंत सिंह द्वारा स्थापित इकोसिख के 15 वर्ष.

राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने आज घोषणा करते हुए कहा की अगले वर्ष श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष के उपलक्ष्य में पंजाब में श्री गुरु तेग बहादुर इको नेचर पार्क कार्यक्रम के तहत 350 वन विकसित किए जाएंगे। वाशिंगटन, यूएसए के डॉ. राजवंत सिंह द्वारा स्थापित इकोसिख के 15 वर्ष पूरे होने के अवसर पर डॉ साहनी ने यह घोषणा की। इकोसिख ने श्री गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के अवसर पर 100 से अधिक जंगल लगाए थे। डॉ. साहनी ने पंजाब के सामने मौजूदा पर्यावरणीय चुनौतियों जैसे प्रदूषण, घटता जल स्तर, भूजल में आर्सेनिक और यूरेनियम की अधिक मात्रा आदि पर गहरी चिंता व्यक्त की। डॉ. साहनी ने कहा कि पंजाब का वायु गुणवत्ता सूचकांक विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित स्तर से दोगुना है, इसलिए वनों की कटाई पर रोक लगाने के साथ-साथ वनों का विकास करना भी बहुत जरूरी है। इस अवसर पर बाबा सेवा सिंह जी और पूर्व सांसद श्री तरलोचन सिंह ने भी इको सिख और सन फाउंडेशन की इस पहल की सराहना की।

- विज्ञापन -

Latest News