अनुसूचित जातियों के विकास प्रोजेक्टों के लिए मंजूर हुए 7.69 करोड़ रुपए : Baljit Kaur

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि केंद्रीय प्रायोजित योजना प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के ग्रांट इन एड कम्पोनेंट के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा पंजाब प्रदेश के साल 2022- 23 का एक्शन प्लान स्वीकृत किया गया था

चंडीगढ़ : पंजाब के सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ बलजीत कौर ने सोमवार को कहा कि अनुसूचित जातियों के कल्याण के चल रही परियोजनाओं के लिए वित्तीय साल 2024- 25 दौरान 7.69 करोड़ रुपए खर्च करने को राज्य सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गई है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि केंद्रीय प्रायोजित योजना प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के ग्रांट इन एड कम्पोनेंट के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा पंजाब प्रदेश के साल 2022- 23 का एक्शन प्लान स्वीकृत किया गया था और इन प्रोजेक्टों को पूरा करने के लिए साल 2023-24 में 17.24 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई थी, जिससे जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय प्रोजेक्टों को पूरा किया जा सके।

उन्होंने बताया कि मंजूर हुए 17.24 करोड़ रुपए को खर्च करने के लिए सीमा निर्धारित की थी। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर बठिंडा अधीन चल रहे विकास परियोजनओं के लिए 1.69 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई थी, जिसमें से पिछले वित्तीय साल दौरान 0. 84 करोड़ रुपए का खर्चा हुआ और बकाया राशि 0.85 करोड़ रुपए को इस साल 2024-25 में खर्च करने की मंजूरी दी गई है।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि जिला फरीदकोट अधीन चल रहे विकास प्रोजेक्टों के लिए 0.61 करोड़ रुपए में से पिछले वित्तीय साल दौरान 0.16 करोड़ रुपए का खर्चा हुआ और बकाया राशि 0.45 करोड़ को चालू वित्तीय साल में खर्च करने की मंजूरी दी गई है। इसी तरह कपूरथला जिला अधीन चल रहे विकास प्रोजेक्टों के लिए 1.29 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई थी, जिसमें से पिछले वित्तीय साल दौरान 0.20 करोड़ रुपए खर्च किए गए और बकाया राशि 1.09 करोड़ को इस साल में खर्च करने की मंजूरी दी गई है।

उन्होंने बताया कि इसी तर्ज और लुधियाना जिले अधीन चल रहे विकास प्रोजैक्टों के लिए 2. 30 करोड़ रुपए में से पिछले वित्तीय साल दौरान केवल 0.66 करोड़ रुपए का खर्चा हुआ और बकाया राशि 1.64 करोड़ को साल 2024-25 में खर्च करने की मंजूरी दी गई है। मोगा जिला अधीन चल रहे विकास प्रोजेक्टों के लिए 1.32 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई थी, जिसमें से पिछले वित्तीय साल दौरान केवल 0.34 करोड़ रुपए का खर्चा हुआ और बकाया राशि 0. 98 करोड़ को इस वित्तीय वर्ष में खर्च करने की मंजूरी दी गई है। डॉ कौर ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रोजेक्टों के लिए 8.28 करोड़ रुपए में से 5.59 करोड़ का खर्चा हुआ और 2.69 बकाया राशि को खर्च करने की मंजूरी चालू वित्तीय साल दौरान दी गई है।

- विज्ञापन -

Latest News