Nagar Kirtan : श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 555वें प्रकाश पुरब को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। SGPC की ओर से श्री गुरु नानक देव जी के तप अस्थान ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में सजावट का कार्य तेजी से चल रहा है। गुरुद्वारा साहब के कंपलेक्स को रंग बिरंगी झंडियों के साथ सजाया जा रहा है तो दरबार में विदेशी फूलों के साथ सजावट की जा रही है। गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के भाई मरदाना जी दीवान हाल को बंगाली टेंट के साथ सजाया जा रहा है।
प्रकाश उत्सव समागम से पहले ही पंजाब के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होने के लिए पहुंच रहे हैं। वही गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के मैनेजर भाई गुरबख्श सिंह व हेड ग्रंथि सतनाम सिंह ने बातचीत करते हुए बताया कि संगत की सहूलियत के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से हर प्रकार के प्रबंध मुकम्मल किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार 13 व 14 नवंबर की मध्य रात्रि 2:30 बजे श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ होगा, जिसके भोग 15 व 16 नवंबर की मध्य रात्रि 1:40 बजे डाले जाएंगे ।
उन्होंने कहा कि इस दौरान पुष्प वर्षा होगी। इस बार महान नगर कीर्तन 14 नवंबर को सुबह 10 बजे गुरुद्वारा श्री संत घाट साहिब से शुरू होगा और विभिन्न बाजारों से होते हुए गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में समाप्त होगा। जहां रास्ते भर हवाई जहाजों और सेवादारों द्वारा फूलों की वर्षा की जाएगी। इसी दिन 15 नवंबर को शाम 4 बजे से सुबह 9 बजे तक भाई मरदाना के दीवान हॉल में धार्मिक दीवान का आयोजन होगा, जिसमें पंथ प्रसिद्ध रागी, ढाडी और कविश्री जत्थे भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को शाम 7 बजे भव्य दीपमाला होगी और आतिशबाजी की जायेगी। इसी दिन दोपहर 12 बजे अमृत संचार भी होगा। गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के मैनेजर भाई गुरबख्श सिंह ने प्रशासन से टूटी हुई सड़कों व स्ट्रीट लाइटों की तरफ ध्यान देने की अपील की। उहोंने समूह संगत को अपने घरों में दीपमाला करने तथा सफाई रखने को कहा, ताकि सुलतानपुर लोधी देश-विदेश से आने वाली संगत का शानदार स्वागत कर सके।