भागो बूढ़ा में पूर्व सरपंच के घर फायरिंग मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, हथियार व कारतूस बरामद

कपूरथला (सिमरनजीत सिंह संधू): सुल्तानपुर लोधी के थाना कबीरपुर के अधीन आते गांव भागो बूढ़ा में बीते दिन पूर्व सरपंच के घर में फायरिंग का मामला सामने आया था। जिसमें आरोपी मामूली बात पर पूर्व सरपंच के घर में घूसकर मां-बेटे को घायल कर फरार हो गए थे। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार.

कपूरथला (सिमरनजीत सिंह संधू): सुल्तानपुर लोधी के थाना कबीरपुर के अधीन आते गांव भागो बूढ़ा में बीते दिन पूर्व सरपंच के घर में फायरिंग का मामला सामने आया था। जिसमें आरोपी मामूली बात पर पूर्व सरपंच के घर में घूसकर मां-बेटे को घायल कर फरार हो गए थे। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि तीसरा फरार हो गया था। वहीं पुलिस ने आज फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

सब डिवीजन डीएसपी बबनदीप सिंह ने आज बताया कि पिछले कुछ दिनों में गांव भागो बूढ़ा में घर में घुसकर फायरिंग करने वाले आरोपी को घटना में इस्तेमाल हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि कबीरपुर थाना अध्यक्ष एसआई लखविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस को बड़ी कामयाबी तब मिली जब एक ही परिवार के दो सदस्यों मां-बेटे को घायल करने वाले व्यक्ति को गांव भागो बूढ़ा में गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए घायल व्यक्ति उडीक चंद के बयान पर मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज करने के बाद पूरी सावधानी के साथ 2 पुलिसकर्मियों ने टीम बनाकर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सागर को वारदात में इस्तेमाल हथियार के साथ काबू कर लिया। इसके साथ ही उसके कब्जे से पिस्तौल 12 बोर के एक खोल व जिंदा कारतूस भी बरामद हुए।

उन्होंने कहा कि इस मामले में तीन और आरोपियों को पुलिस ने नामजद किया है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इनका कहना है कि इनका पुराना विवाद था, जिसके चलते आरोपियों ने इन घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

- विज्ञापन -

Latest News