अमृतसर पुलिस ने रंजीत एवेन्यू में लड़के का अपहरण करने वालों को किया गिरफ्तार

अमृतसर पुलिस ने 5 जुलाई को अगवा हुए लड़के के मामले में जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने करवाई करते हुए आरोपी रमनदीप सिंह और विक्की को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ करने पर उनके अन्य दो साथियों चंद्र कुमार संधू उर्फ ​​सुभम और परमबीर सिंह उर्फ ​​नानक को गिरफ्तार.

अमृतसर पुलिस ने 5 जुलाई को अगवा हुए लड़के के मामले में जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने करवाई करते हुए आरोपी रमनदीप सिंह और विक्की को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ करने पर उनके अन्य दो साथियों चंद्र कुमार संधू उर्फ ​​सुभम और परमबीर सिंह उर्फ ​​नानक को गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि शिकायतकर्ता प्रभजीत सिंह निवासी गार्डन कॉलोनी, अमृतसर ने बयान दर्ज कराया था कि 5 जुलाई को रात करीब 10:30 बजे वह अपने परिवार के साथ अपनी गाड़ी एक्स यूवी 700 पर सवार होकर रंजीत एवेन्यू बेलीफ रेस्तरां के सामने गाड़ी खड़ी कर कुछ खाने लगे। जिसके बाद उनके दोनों लड़के गाड़ी लेकर केएफसी में खाना-पीने के लिए चले गए और 15/20 मिनट बाद उसके बड़े लड़के का फोन आया कि 4 अज्ञात युवक उसके (लड़के के) पास आए और जिनमें से एक युवक के पास पिस्तौल था मुझे धक्का देकर कार को अपने साथ ले गया। कार में उनका छोटा लड़का मौजूद था। जिसके बाद इन आउट बेकरी बाईपास रंजीत एवेन्यू पर जाकर कार बंद पड़ गई। बदमाश लड़के को कार सहित छोड़कर वहां से भाग गए। जिस पर मामला दर्ज कर जांच की गई।

- विज्ञापन -

Latest News