बठिंडा में ऑटो चालक की गुंडागर्दी, साइकिल सवार पर तेजधार हथियार से किया हमला

बठिंडा में एक ऑटो चालक की गुंडागर्दी देखने को मिली है। एक ऑटो चालक ने मामूली विवाद के दौरान साइकिल सवार पर तेजधार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए बठिंडा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, ट्रैफिक पुलिस ने भी ऑटो चालकों.

बठिंडा में एक ऑटो चालक की गुंडागर्दी देखने को मिली है। एक ऑटो चालक ने मामूली विवाद के दौरान साइकिल सवार पर तेजधार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए बठिंडा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, ट्रैफिक पुलिस ने भी ऑटो चालकों पर नकेल कस दी है।

जानकारी के मुताबिक सुबह बठिंडा के गोल डिगी के पास एक साइकिल सवार और ऑटो चालक के बीच टक्कर होते होते बचाव हो गया, जिसके चलते दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। जिस दौरान ऑटो चालक ने साइकिल सवार पर पीछे से धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल को गंभीर हालत में बठिंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल व्यक्ति ने बताया कि उस पर पीछे से धारदार हथियार से हमला किया गया है। उसने पुलिस से न्याय की मांग की है। सिविल अस्पताल के डॉक्टर का कहना है, उसके माथे और गर्दन पर किसी नुकीली चीज से हमला किया गया हैं। बठिंडा पुलिस इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कर रही है, वहीं बठिंडा की ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालकों की चेकिंग शुरू कर दी है.

- विज्ञापन -

Latest News