तरनतारन (नवीन शर्मा) : गांव कदगिल स्थित आईटीआई में पढ़ती छात्र को जंडियाला गुरु बाईपास चौक में ट्रक ने कुचल दिया जिससे छात्र की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी ने हादसे का कारण बने ट्रक को कब्जे में ले लिया। जबकि शव को सिविल अस्पताल तरनतारन में पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव कदगिल की छात्र रजवंत कौर अपने घर से रोजाना की तरह सुबह 8.30 बजे आईटीआई के लिए रवाना हुई। रजवंत कौर रास्ते में अपनी दोस्त के घर में यह कहते पहुंची कि आईटीआई जाने के लिए तैयार हो जाओ। उक्त लड़की की मां ने रजवंत कौर को बताया कि आईटीआई में आज छुट्टी है, लेकिन यह कहते रजवंत कौर आईटीआई के लिए अकेली रवाना हो गई कि अगर छुट्टी होती तो व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज आ जाता।
बस अड्डा पार करते ही रजवंत कौर जंडियाला गुरु बाइपास चौक की ओर पैदल जा रही थी। पीछे से आ रहे ट्रक ने उसको टक्कर मार दी। छात्र पहले बाल-बाल बची, फिर अचानक घबराकर आगे की ओर मुंह के बल गिरी। इतने में ट्रक के पिछले टायर ने उसका सिर कुचल दिया। हादसे का पता चलते ही थाना सिटी प्रभारी हरप्रीत सिंह विर्क व ड्यूटी अधिकारी गुरमीत सिंह मौके पर पहुंचे।
हादसे का कारण बने ट्रक को कब्जे में लिया। छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। उधर, भारतीय जनता पार्टी के नेता अमनदीप सिंह संधू राकी बुर्ज ने रजवंत कौर के परिवार से गहरा दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि यह घाटा कभी पूरा नहीं हो सकता, सरकार और प्रशासन से मांग है कि परिवार को मुआवजा दिया जाए।