शिरोमणि अकाली दल बादल की ओर से डा. राम चावला से दुख जताने पहुंचे बिक्रम सिंह मजीठिया

उन्होंने कहा कि डाक्टर बलदेव राज चावला हिंदू सिख भाईचारे की मजबूती के लिए जीए। उनकी यादें हमेशा अकाली दल के वर्करों व नेताओं के दिलों में बसी रहेंगी।

अमृतसर: शिरोमणि अकाली दल बादल की ओर से वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने अकाली भाजपा गठबंधन सरकार दौरान पंजाब के सेहत मंत्री रहे डा. बलदेव राज चावला के निधन पर उनके बेटे डाक्टर राम चावला से दुख जताया। मजीठिया डा. राम चावला के निवास हाथी गेट में पधारे थे। मजीठिया ने डाक्टर राम चावला के साथ पूर्व सेहत मंत्री डाक्टर बलदेव राज चावला की यादें साझा की और डा. बलदेव राज चावला के देहांत को कभी न पूरी होने वाली क्षति पंजाब व देश वासियों के लिए बताया। उन्होंने कहा कि डाक्टर बलदेव राज चावला हिंदू सिख भाईचारे की मजबूती के लिए जीए। उनकी यादें हमेशा अकाली दल के वर्करों व नेताओं के दिलों में बसी रहेंगी।

- विज्ञापन -

Latest News