विज्ञापन

भाई बना कसाई: 8000 रुपए के लिए अपने ही भाई की कर दी हत्या

फतेहगढ़ साहिब : पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक भाई ने अपने ही भाई को मार डाला। दूसरे भाई के बयान पर थाना सरहिंद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मामला 7-8 हजार रु पए के लेनदेन का बताया जा रहा है। थाना सरहिंद के एसएचओ.

फतेहगढ़ साहिब : पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक भाई ने अपने ही भाई को मार डाला। दूसरे भाई के बयान पर थाना सरहिंद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मामला 7-8 हजार रु पए के लेनदेन का बताया जा रहा है। थाना सरहिंद के एसएचओ बलवीर सिंह ने बताया कि योगिंदर महतो ने पुलिस को बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करता है, उसके 3 भाई और 4 बहनें हैं। सबसे बड़े भाई भागवत महतो भी राजमिस्त्री का काम करता है और साथ ही रहता है। उसने बताया कि रात को भागवत महतो खाना खा रहा था कि कुछ समय बाद उसका तीसरा भाई आदित्य महतो आया और भागवत के साथ गाली-गलौच करने लगा। जब लखन महतो और भागवत महतो कमरे से बाहर निकले तो आदित्य ने कमरे के बाहर पड़ी लकड़ी से भागवत महतो को पीटना शुरू कर दिया। जिससे भागवत जमीन पर गिर गया और उनके सिर व कान से खून बहने लगा। घायल भागवत को अस्पताल ले जाया गया, जहां डांक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आदित्य महतो को गिरफ्तार कर लिया है।

Latest News