कैबिनेट मंत्री व सांसद ने श्री गुरु रविदास जी की जयंती मनाने के लिए तीर्थयात्रियों की ट्रेन को बनारस के लिए किया रवाना

पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह, सांसद सुशील कुमार रिंकू ने बुधवार को लोगों से समतामूलक समाज

जालंधर: पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह, सांसद सुशील कुमार रिंकू ने बुधवार को लोगों से समतामूलक समाज बनाने के लिए श्री गुरु रविदास जी की शिक्षाओं का पालन करने की अपील की। श्री गुरु रविदास जी की जयंती मनाने के लिए सिटी रेलवे स्टेशन से बनारस के लिए तीर्थयात्रियों की ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए सभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री और सांसद ने डेरा बल्लां प्रमुख संत बाबा निरंजन दास का आशीर्वाद लेने के बाद कहा कि राज्य सरकार कमजोर वर्गों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों का कल्याण सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जी ने संपूर्ण मानवता के कल्याण, समाज के सभी वर्गों की समानता का संदेश दिया है। उन्होंने आगे कहा कि श्री गुरु रविदास जी ने एक ऐसे आदर्श समाज की संकल्पना प्रस्तुत की थी, जहां किसी को किसी प्रकार का कष्ट न उठाना पड़े। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार श्री गुरु रविदास जी की शिक्षाओं और दर्शन पर आधारित समाज बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे पहले उन्होंने श्रद्धालुओं को श्री गुरु रविदास जी के आने वाले प्रकाश पर्व की बधाई भी दी।

- विज्ञापन -

Latest News