जाली करंसी के मामले में अमरीका बैठे हैप्पी समेत 12 लोगों पर केस दर्ज, 5 गिरफ्तार

महानगर में जाली करंसी का नैटवर्क चलाने का भंडाफोड़ हुआ है। थाना सदर की पुलिस में विदेश

अमृतसर: महानगर में जाली करंसी का नैटवर्क चलाने का भंडाफोड़ हुआ है। थाना सदर की पुलिस में विदेश में बैठे अपराधी हैप्पी बछिया सुहित 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब तक 7 लाख रुपए की जाली करंसी के आदान-प्रदान का मामला सामने आ चुका है। पकड़े गए लोगों से हथियार और गोली सिक्का बरामद किया गया है। मजीठा रोड की बैंक आफ बड़ौदा ब्रांच में कुछ लोगों द्वारा जाली करंसी जमा करवाई गई। बैंक के मैनेजर गौरव कुमार द्वारा इस बारे में थाना सदर में शिकायत की गई। पुलिस द्वारा जब मामले की जांच की गई तो यह जांच एक बड़े गिरोह तक पहुंच गई।

अब तक 12 लोगों के नाम सामने आ चुके हैं। थाना सदर में अर्षदीप सिंह निवासी गांव पंडोरी वड़ैच मजीठा रोड, शरणदीप सिंह निवासी गांव पंडोरी वड़ैच मजीठा रोड, प्रदीप सिंह निवासी गांव जोड़ियां कलां डेरा बाबा नानक गुरदासपुर, प्रदीप सिंह निवासी वार्ड नंबर 8 घुमियारा का मोहल्ला सामने बिजली घर डेरा बाबा नानक जिला गुरदासपुर, राहुल उर्फ मोजू निवासी बाजार जोड़ियां नजदीक बेदी मेडिकल स्टोर डेरा बाबा नानक जिला गुरदासपुर, आशु प्रीत सिंह निवासी गांव मान जिला गुरदासपुर, सुखराज सिंह निवासी गांव वैरोके तहसील डेरा बाबा नानक गुरदासपुर, संदीप सिंह उर्फ शेरा निवासी डेरा बाबा नानक, हरगोविंद सिंह निवासी गांव मान, दिलावर सिंह निवासी डेरा बाबा नानक मनदीप सिंह निवासी पंडोरी गांव, शमशेर सिंह शेरा निवासी गांव मान इस समय निवासी आर्मेनिया, हैप्पी निवासी अमरीका के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।


थाना सदर की पुलिस द्वारा केस दर्ज करने के बाद छापामारी की गई है। इस छापामारी के दौरान अर्षदीप सिंह, शरणदीप सिंह, प्रदीप सिंह पुत्र गुरमीत सिंह, प्रदीप सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह और राहुल उर्फ मौजू को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की जांच जारी है।कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है।

- विज्ञापन -

Latest News