Indane Gas Agency गोदाम पंगोली में हुई चोरी मामले में 2 कर्मचारियों पर मुकद्दमा दर्ज

इंडेन गैस एजैंसी के पंगोली स्थित गोदाम में हुई चोरी के मामले में पठानकोट की थाना शाहपुरकंडी पुलिस ने गैस एजैंसी के 2 कर्मचारियों पर मुकद्दमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

धारकलां: इंडेन गैस एजैंसी के पंगोली स्थित गोदाम में हुई चोरी के मामले में पठानकोट की थाना शाहपुरकंडी पुलिस ने गैस एजैंसी के 2 कर्मचारियों पर मुकद्दमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर जसविंदर सिंह ने बतायया कि इंडेन गैस एजैंसी के मैनेजर विजय कुमार ने पुलिस को लिखित शिकायत दी थी कि उनके काहनपुर स्थित गोदाम है जिसका इंचार्ज संजीव कुमार और हरीश कुमार ड्राइवर है। 15 अप्रैल को संजीव कुमार छुट्टी पर था, जबकि हरीश कुमार नाइट ड्यूटी पर था। 16 अप्रैल जब वह सुबह करीब 9 बजे गोदाम में आया तो उन्होंने देखा कि महिंद्रा बलेरो जीप नम्बर पीबी 06 ए एस 9935 गोदाम में नही है।

जब उन्होंने गोदाम की जांच की तो 70 सिलैंडर भरे हुए जबकि 15 सिलैंडर खाली कोई चोरी करके ले गया है। यह चोरी हुई गाड़ी उन्हें गांव चौन्ता थाना दीनानगर से बरामद हो गई पर सिलैंडर नहीं मिले। उन्हें पूरा यकीन है, कि यह चोरी संजीव कुमार और हरीश कुमार ने की है, कि शिकायत पर उक्त संजीव कुमार निवासी दबुर्जी जिला गुरदासपुर और हरीश कुमार निवासी त्रेहटी (जुगियाल) जिला पठानकोट के विरुद्ध मुकद्दमा नम्बर 43 दिनांक 17 -04-2024 को आईपीसी 380,457 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिऱफ्तार कर लिया है, और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

- विज्ञापन -

Latest News