पटियाला में चल रही अवैध बसों का मौके पर पहुंचे चेयरमैन और आरटीए ने चालान काटा। इस मौके पर पीआरटीसी के चेयरमैन रणजोध सिंह हदाना ने कहा कि यह बस बड़े घराने से सम्बन्ध रखती हैं। इसका रूट बठिंडा से सुनाम है लेकिन यह अवैध रूट से पटियाला आ कर सवारियां उठती है। हमारे पास इसकी खुफिया जानकारी थी। हमने इस बस के लिए जाल बिछाया और आज इसे पकड़ लिया।’ जब से मैंने अध्यक्ष पद संभाला है, हमारा विभाग लाभ कमा रहा है।