चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आरडीएफ के मुद्दे पर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को पत्र लिखा है। पत्र में आरडीएफ का मुद्दा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के समक्ष उठाने का अनुरोध किया गया है। सीएम मान ने कहा कि अब तक 5637.4 करोड़ रुपये का आरडीएफ बकाया है। उन्होंने कहा कि धनराशि जारी न होने से गांवों का विकास कार्य नहीं हो पा रहा है। पत्र के जरिए सीएम मान ने राज्यपाल को केंद्र से इस मुद्दे को उठाने और फंड जारी करने को कहा है।