पंजाब को कर्ज मुक्त व खुशहाल राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध: भगवंत सिंह मान

पटियाला/जालंधर: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज यहां पर कहा कि वह पंजाब को कर्ज मुक्त, प्रगतिशील और खुशहाल सूबा बनाने के लिए वचनबद्ध है। पिछली सरकारों की बुरी नीतियों कारण सूबे को विरासत में कर्जे की गठरी मिली थी परन्तु उनकी सरकार सूबे को इन संकटों में से निकालने के लिए हर संभव यत्न करेगी।.

पटियाला/जालंधर: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज यहां पर कहा कि वह पंजाब को कर्ज मुक्त, प्रगतिशील और खुशहाल सूबा बनाने के लिए वचनबद्ध है। पिछली सरकारों की बुरी नीतियों कारण सूबे को विरासत में कर्जे की गठरी मिली थी परन्तु उनकी सरकार सूबे को इन संकटों में से निकालने के लिए हर संभव यत्न करेगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज नाभा रोड पर सरकार-व्यापार मिलनी के दौरान संबोधन करते हुए यह बात कही है।

उन्होंने कहा कि दो सालों का बजट सूबे की वित्तीय वृद्धि समेत अच्छी बातों को दिखाता है जो आने वाले दिनों में जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पटियाला शहर में शुरू की गई ई-बस सेवा शहर में तरक्की और खुशहाली के नए युग की शुरूआत करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह बसें शहर के पुराने बस स्टैंड से चलेंगी और लोगों को बड़ी सुविधा प्रदान करेंगी।

इससे पहले समागमों में सिर्फ एकदूसरे पर राजनीतिक कीचड़ फैंका जाता था परंतु अब ऐसे समागमों में खुशी के जश्न मनाए जा रहे हैं। पहली बार व्यापारी सूबे को सफलता के स्थान पर ले जाने के लिए फैसले लेने का अटूट अंग बने हैं। पिछली सरकारों में नीयत की कमी थी जिस कारण सूबा तरक्की पक्ष से पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की मीटिंगे सूबा सरकार की औद्योगिक नीति का आधार है, जिस कारण वह व्यापारियों और उद्योगपतियों के साथ लगातार मीटिंगों कर रहे हैं।

पहले राजनीतिक नेता कारोबार में जबरन हिस्सा डाल लेते थे, लेकिन अब सूबे में आम लोगों की सरकार है जो हर व्यक्ति को जिंदगी में कामयाब होने का मौका दे रही है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि आगामी लोकसभा मतदान के मद्देनजर राजनीतिक नेताओं ने लोगों को राहत देने की पेशकश करनी शुरू कर दी है और प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की तरफ से एलपीजी की कीमतों में कटौती इसकी मिसाल है। इस लिए लोग इन झांसों में न आकर सूबे की 13 सीटें जितवाकर आप पार्टी को मजबूत करें।

- विज्ञापन -

Latest News