निगम की कार्रवाई दौरान फूट-फूट कर रोई कांग्रेस पार्षद अरुणा अरोड़ा, पुलिस ने परिवार सहित किया नज़रबंद

जालंधर: मॉडल टाऊन नजदीक लतीफपुरा में आज निगम द्वारा अवैध कब्जे खाली करवाए गए। इसी कड़ी में आज ट्रस्ट के इंजीनियरिंग और बिल्डिंग ब्रांच की टीम की मौजूदगी में इलाके में मुनादी कराई गई। हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार निगम ने यह कार्रवाई की। वहीं, इस दौरान कांग्रेस पार्षद अरुणा अरोड़ा की एक वीडियो सामने.

जालंधर: मॉडल टाऊन नजदीक लतीफपुरा में आज निगम द्वारा अवैध कब्जे खाली करवाए गए। इसी कड़ी में आज ट्रस्ट के इंजीनियरिंग और बिल्डिंग ब्रांच की टीम की मौजूदगी में इलाके में मुनादी कराई गई। हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार निगम ने यह कार्रवाई की। वहीं, इस दौरान कांग्रेस पार्षद अरुणा अरोड़ा की एक वीडियो सामने आई है जिसमें वह फूट-फूट कर रोती हुई दिखाई दे रही हैं। बताया जा रहा है कि कार्रवाई से पहले पुलिस ने अरुणा अरोड़ को परिवार सहित नजरबंद कर दिया था। बता दें कि निगम द्वारा कार्रवाई को लेकर ट्रस्ट दफ्तर में गहमा-गहमी बनी रही। इस दौरान ईओ राजेश चौधरी, एसई राकेश गर्ग और चेयरमैन प्रो. जगतार संघेरा डीसी और पुलिस कमिश्नर से तालमेल करते रहे।

 

- विज्ञापन -

Latest News