Corona फिर दिखा रहा असर, Chandigarh ने जारी की एडवायजरी

चंडीगढ़ : कोरोना वायरस ने देश में एक बार फिर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि अगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर कुछ एहतियाती.

चंडीगढ़ : कोरोना वायरस ने देश में एक बार फिर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि अगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर कुछ एहतियाती कदम उठाना जरूरी है। वहीं चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने भी कोरोना को लेकर एडवायजरी जारी की है। एडवायजरी के अनुसार कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए सभी को मास्क लगाने को कहा गया है। इसके साथ ही लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करने को कहा है।

जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि बुखार-जुकाम और सांस लेने में तकलीफ जैसे सिम्टम्स आने के बाद तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। अगर कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे तुरंत 7 दिन के लिए खुद को आइसोलेट करना होगा। प्रशासन ने लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क पहनने की सलाह दी है।

- विज्ञापन -

Latest News