66 फुटी रोड पर सीवरेज का बिल नहीं देने वाले कालोनियों के डिवैल्परों को निगम ने भेजा नोटिस

बकाया बिल तत्काल जमा नहीं कराने पर कालोनी का सीवरेज कनैक्शन काटने की चेतावनी

जालंधर : नगर निगम ने अपना सालाना रैवेन्यू बढ़ाने के लिए प्रॉपर्टी टैक्स के साथ ही पानी-सीवरेज बिलों के डिफाल्टरों पर सख्ती करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सव्रे के बाद 66 फुटी रोड पर बीते सालों में नई बनी 16 कालोनियों के डिवैल्पर को निगम ने नोटिस जारी किया गया है। नोटिस करके निगम ने कॉलोनाइजरों से सीवरेज के बकाया बिल की अदायगी तत्काल कराने को कहा है, अन्यथा कार्रवाई के रूप में संबंधित कालोनी के सीवरेज का कनैक्शन भी काटा जा सकता है।

दरअसल करीब 3 साल पहले पुडा से मंजूर कालोनी को निगम से सीवरेज कनैक्शन देने के बदले में करीब एक करोड़ रुपए शेयरिंग चाज्रेज के रूप में दिया गया था। लेकिन बाद में कालोनी में बने घर, दुकान, शोरूम या फ्लैट सहित अन्य कारोबारी संस्था से कॉलोनाइजर या उनकी सोसायटी बिल की वसूली कर रहे हैं, लेकिन निगम को बिल की अदायगी खपतकारों के मद में नहीं किया जा रहा है।

सभी कालोनी में सीवरेज के मद में वसूली करोड़ों रुपए की बनती है। हाल ही में इसको लेकर चंडीगढ़ स्थित निकाय विभाग के सीनियर अफसरों से की गई थी, जिसके आदेश पर एक सप्ताह पहले ही जोनल कमिश्नर विक्रांत वर्मा ने ब्रांच स्टाफ की मीटिंग बुलाकर 66 फुटी रोड इलाके में बनी ऐसी कालोनी का सव्रे करने का आदेश दिया था। बताया जा रहा है कि डिफाल्टरों की सूची में कई अवैध कालोनी का भी नाम शामिल है। ऐसी अवैध कालोनी में निगम के पानी की लाइन का भी अवैध कनैक्शन लेकर पानी के बिल की अदायगी नहीं की जा रही है। दूसरे चरण में पानी के बिल की चोरी करने वाले अवैध कालोनी का भी सव्रे किया जा रहा है।

एसटीपी पर डिफाल्टर कालोनी के सीवरेज का लोड बढ़ने से शहर में हो रहा सीवरेज जाम

जालंधर : निगम के ओ एंड एम ब्रांच के अफसरों का कहना है कि पुडा से मंजूर कालोनी को सीवरेज कनैक्शन के बदले जो शेयरिंग चार्ज के रूप में एक करोड़ रुपए लिए गए थे, उसके बदले करीब 5 एम.एल.डी. सीवरेज का पानी छोड़ने की लिमिट दी गई थी। लेकिन अवैध ढंग से कई कालोनी का कनैक्शन होने से नजदीक होने के कारण फोलड़ीवाल एस.टी.पी. (सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट) पर तीन गुणा तक सीवरेज के बहाव का दबाव बढ़ गया है, जिसके कारण एस.टी.पी. से दूरी वाले शहरी इलाके में सीवरेज जाम की समस्या अकसर बनी रहती है।

इलाके के जेई और एसडीओ से भी होगी जवाब तलब

66 फुटी रोड इलाके में सीवरेज के बिलों की अदायगी नहीं करने वाली कालोनियों के एरिया में तैनात निगम के ओ एंड एम ब्रांच के जेई और एस.डी.ओ. से भी जल्द ही इस मामले को लेकर जवाब तलबी होने वाली है जिन्होंने निगम के खजाने को सालाना करोड़ों रुपए के नुक्सान होने के बावजूद अपनी ओर से सीनियर अफसरों को कोई रिपोर्ट नहीं दी। अंदरखाते तो यह भी बताया जा रहा है कि इसमें कई निगम स्टाफ की मिलीभगत से बिलों की चोरी का काम चल रहा है।

हरनामदासपुरा में एक सप्ताह से बनी है सीवरेज समस्या

जालंधर सैंट्रल हलका के हरनामदासपुरा में श्मशान भूमि को जाती गली नंबर तीन में बीते एक सप्ताह से सीवरेज जाम की समस्या है। इसको लेकर इलाके के पूर्व पार्षद कंवलजीत कौर गुल्लू को भी शिकायत की गई है, लेकिन अब तक समस्या पर कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। पूर्व पार्षद का कहना है कि निगम द्वारा मशीनरी मुहैया नहीं कराने के कारण इलाके की सीवरेज समस्या को ठीक नहीं किया जा रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News