विज्ञापन

अगर आप भी है NRI तो पढ़े यह अहम खबर, DC ने की ये अपील

नवांशहर : अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राजीव वर्मा ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि एनआरआई सभा पंजाब के चुनाव की तारीख 5 जनवरी 2024 को होने जा रही है। पढ़े बड़ी खबरें: दोस्त ही बना दोस्त का दुश्मन, की बेरहमी से हत्या जो भी एनआरआई शहीद भगत सिंह नगर में वोट डालने नहीं जाते, वे.

- विज्ञापन -

नवांशहर : अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राजीव वर्मा ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि एनआरआई सभा पंजाब के चुनाव की तारीख 5 जनवरी 2024 को होने जा रही है।

पढ़े बड़ी खबरें: दोस्त ही बना दोस्त का दुश्मन, की बेरहमी से हत्या

जो भी एनआरआई शहीद भगत सिंह नगर में वोट डालने नहीं जाते, वे अपना वोट डाल सकते हैं। एनआरआई जिनके पास पुराने या समाप्त हो चुके कार्ड हैं। एनआरआई सभा के नियमों के अनुसार वे जालंधर शहर में आवेदन करके फोटोयुक्त नए पहचान पत्र बनवा सकते हैं।

जिनके पास एनआरआई कार्ड हैं। इनका कार्यकाल पांच वर्ष निर्धारित किया गया है। इसलिए, एनआरआई से अनुरोध है कि वे एनआरआई सभा जालंधर में आवेदन करके नए कार्ड बनवाएं।

Latest News