लुधियाना: शक्ति नगर में 35 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय विवाहिता दो बच्चों की मां है। जिसका शव मकान की पहली मंजिल पर पंखे से लटका मिला। मुतका के ससुराल के सभी सदस्य फरार बताए जा रहे हैं। मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 12 सालों से ससुराल परिवार मृतका को दहेज के लिए परेशान करते थे और उसके साथ मारपीट करते थे।
ससुराल घर छोड़ कर आ गई थी मृतका
परिजनों ने आगे बताया कि अपने साथ हो रही मारपीट के बाद मृतका ससुराल घर छोड़ कर अपने माता-पिता के पास रहने आ गई थी लेकिन परिवार वालों के समझाने पर वह फिर से ससुराल वापिस चली गई। जिसके बाद आज वह अपने घर मृत पाई गई। वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही वे तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।