दिल्ली जल संकट : वजीराबाद पॉन्ड में पानी लगभग खत्म, केंद्र से मांगी मदद

दिल्ली में पेयजल की सप्लाई करने वाले बड़े केंद्र वजीराबाद पॉन्ड में पानी लगभग खत्म हो चुका है।

नई दिल्ली: दिल्ली में पेयजल की सप्लाई करने वाले बड़े केंद्र वजीराबाद पॉन्ड में पानी लगभग खत्म हो चुका है। दिल्ली में पानी की इस किल्लत की जानकारी शनिवार को खुद दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने दी। दिल्ली सरकार ने शनिवार को पानी की कमी को लेकर एक आपात बैठक भी की। आतिशी ने बताया कि वजीराबाद पॉन्ड में पानी लगभग खत्म हो चुका है, वहीं मुनक नहर में भी पानी की कमी है। पानी की इस भयंकर कमी को देखते हुए अब दिल्ली के विधायकों ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मदद मांगी है। मुनक नहर और वजीराबाद पॉन्ड दोनों ही स्नेतों में पानी की कमी की वजह से वाटर ट्रीटमैंट प्लांट में पेयजल का प्रोडक्शन भी कम हो रहा है।

दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से पेयजल का उत्पादन लगातार कम हो रहा है। आतिशी के मुताबिक, 1005 एमजीडी पानी के प्रोडक्शन की बजाय दिल्ली में 14 जून को केवल 932 एमजीडी पानी का प्रोडक्शन हुआ है। यानी दिल्ली में 70 एमजीडी से ज्यादा पानी की कमी है। यही वजह है कि दिल्ली के कई इलाकों में पानी की ज्यादा किल्लत हो गई है। इसे दूर करने के लिए कई स्थानों पर एमरजैंसी बोरवैल किए गए हैं और टैंकरों की मदद भी ली जा रही है। गौरतलब है कि दिल्ली के दर्जनों इलाके इस समय पानी की कमी से जूझ रहे हैं। यहां पेयजल की आपूर्ति एक बड़ी समस्या बन गई है। इन इलाकों को बोरवेल और पानी के टैंकरों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News