पंजाब में घना कोहरा और ठंड का कहर, ऑरेंज अलर्ट जारी

पंजाब में कड़ाके की ठंड ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

चंडीगढ़ : पंजाब में घने कोहरे और ठंड का कहर जारी है। मौसम विभाग की ओर से जहां आज घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वहीं कल मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया था। पंजाब में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और तापमान ने भी कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

कल लुधियाना का अधिकतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया, जो पिछले 50 साल में तीसरी बार हुआ है। हालांकि, अगर रात के तापमान की बात करें तो ये सामान्य चल रहा है, लेकिन दिन में ठंड बढ़ रही है। ऐसे मौसम के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख ने कहा कि अगले दो दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि कहीं-कहीं बादल छाये रहेंगे, लेकिन घना कोहरा छाये रहने की पूरी संभावना है। उन्होंने कहा कि मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है, जिसके चलते इस तरह का मौसम बना हुआ है। अभी तक पश्चिमी चक्रवात का ज्यादा अनुमान नहीं है, जिसकी वजह से हवाएं ज्यादा तेज नहीं चल रही हैं, मौसम में ठहराव है, जिसकी वजह से कोहरा ज्यादा गिर रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News