उपायुक्त नवजोत पाल सिंह रंधावा ने पराली नहीं जलाने वाले किसानों को किया सम्मानित

नवांशहरः पंजाब के नवांशहर में कुंबोटा ट्रैक्टर एजेंसी की ओर से जिला उपायुक्त नवजोत पाल सिंह रंधावा ने गुरुवार को पराली न जलाने वाले किसानों को विशेष तौर पर सम्मानित किया। इस दौरान कंपनी के मालिक सुलखन सिंह ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि पराली को जलाने की बजाय पराली का.

नवांशहरः पंजाब के नवांशहर में कुंबोटा ट्रैक्टर एजेंसी की ओर से जिला उपायुक्त नवजोत पाल सिंह रंधावा ने गुरुवार को पराली न जलाने वाले किसानों को विशेष तौर पर सम्मानित किया। इस दौरान कंपनी के मालिक सुलखन सिंह ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि पराली को जलाने की बजाय पराली का आधुनिक तरीके से प्रबंधन करने वाले जिले के किसान तलविंदर सिंह उड़ापड़, गुरकीरत सिंह उड़ापड़, ओंकार सिंह मेहरूपुर, अमरजीत सिंह मालपुर, भूपिंदर सिंह उड़ापड़, नरिंदर सिंह प्रधान उड़ापड़, संदीप सिंह सरपंच भंगला, सुखजीत सिंह चाहलकलां, गुरदीप सिंह चाहलकलां को ट्रॉफी और सिरोपा देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इस दौरान उपायुक्त नवजोत पाल सिंह रंधावा ने किसानों को सम्मानित करते हुए कहा कि उन्होंने पराली न जलाकर न केवल पर्यावरण को नुकसान होने से बचाया है, बल्कि दूसरे किसानों के लिये प्रेरक भी बने हैं। उन्होंने कुंबोटा ट्रैक्टर एजेंसी की सराहना करते हुए कहा कि वे किसानों को जागरुक कर पराली न जलाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।

किसान तलविंदर सिंह उड़ापड़ ने बताया कि वह पिछले दो साल से पराली संभालने के लिये आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने सभी किसानों से अपील करते हुये कहा कि वे पराली न जलायें और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करें, जिसके लिये उक्त एजेंसी का भी सहयोग लिया जा सकता है।

- विज्ञापन -

Latest News