स्कूलों की कई अहम समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री से की गहन चर्चा: डॉ. कुलभूषण शर्मा

हरियाणा के विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल डॉ. कुलभूषण शर्मा के नेतृत्व में बुधवार सचिवालय में शिक्षा मंत्री कंवर पाल से मिला।

चंडीगढ़: निजी स्कूलों से जुड़ी कई समस्याओं के समाधान को लेकर फेडरेशन ऑफ़ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा समेत कई अन्य यूनियनों के पदाधिकारियों ने डॉ. कुलभूषण शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर उनसे गहन चर्चा की। इस दौरान शिक्षा विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। डॉ. शर्मा ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने गंभीरता से हमारी बातों को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया है।

हरियाणा के विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल डॉ. कुलभूषण शर्मा के नेतृत्व में बुधवार सचिवालय में शिक्षा मंत्री कंवर पाल से मिला। बैठक में एसीएस सुधीर राजपाल समेत निदेशक सेकेंडरी एजुकेशन डॉ. अंशज सिंह समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


इन मुद्दों पर हुई चर्चा डॉ. कुलभूषण शर्मा ने शिक्षा मंत्री कंवर पाल से हुई वार्ता के दौरान कई मुद्दों को पूरी जिम्मेदारी से उनके समक्ष रखा। इस दौरान डॉ. शर्मा ने कहा कि जिन स्कूलों ने बांड राशि भर दी है। उनको विभाग की तरफ से पत्र 31 मार्च तक का जारी हुआ है जबकि यह समय सीमा दो वर्ष की होनी चाहिए। इस मुद्दे पर सहमति बनी थी।

स्कूल संचालकों को एक सप्ताह और बांड भरने के लिए दिया जाना चाहिए। हुआ कुछ इस तरह की अधिकतर डीईओ ने स्कूलों के संचालकों से कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी अभी सरकार की तरफ से नहीं हुई है। इस कारण बहुत से स्कूल संचालक बांड नहीं भर सके। इसके चलते स्कूल संचालकों को एक सप्ताह का समय दिया जाना चाहिए। इससे जो रह गए हैं वह भी बांड भर पाएंगे।

डॉ. शर्मा ने कहा कि जो स्कूल संचालक बांड नहीं भर पाए हैं और उनके स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या कम है। उन स्कूलों के बच्चों को इस साल के लिए स्कूलों से एफिडेविट लेकर एपियर कर लिया जाए। उन्हें यह वर्ष दे दिया जाए। जो स्कूल संचालक ऑन लाइन अप्लाई कर बांड भर रहे हैं, उनको सीधा फार्म नंबर-2 भरवा कर मान्यता प्रदान की जाए।

- विज्ञापन -

Latest News