रेबीज से प्रभावित हुए कुत्तो ने करीब 20 बच्चों को को किया जख्मी

रेबीज से प्रभावित कुत्ते ने करीब 20 बच्चों को काट लिया जिनमें कुछ का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इलाका

जंडियाला गुरु: जंडियाला गुरु के इलाके नवी आबादी में रेबीज से प्रभावित कुत्ते ने करीब 20 बच्चों को काट लिया जिनमें कुछ का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इलाका निवासी सुरिंदरपाल सिंह, बलदेव सिंह, हरिंदर सिंह ने बताया कि उनके इलाके में अचानक काले रंग का कुत्ता आया। आते ही बच्चों को काटने लगा। इससे इलाके में दहशत फैल गई। फिर लोगों ने इस कुत्ते को मार दिया। उन्होंने कहा कि जंडियाला में आवारा कुत्तों की गिनती बहुत ज्यादा है। इनकी आबादी को कंट्रोल करने के लिए न ही नगर कौंसिल जंडियाला और न ही पशु पालन विभाग की तरफ से कोई ठोस कदम उठाया गया। इसके अलावा जंडियाला शहर में लोगों ने बिना सरकारी इजाजत के पिट बुल भी रखे हुए हैं जो जानलेवा नस्ल के कुत्ते हैं जिस को घर में पालने पर पाबंदी भी लगी हुई है। बावजूद इसके नियमों को लागू कराने के लिए कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News