चंडीगढ़: पंजाब में शंभु और खनौरी बॉर्डरों पर प्रदर्शनकारी किसानों की ओर से मुख्य सड़कों पर लगाए गए लगातार धरने के कारण राज्य में अब डीजल और रसोई गैस (एलपीजी) की किल्लत उभरने लगी है। किसानों के अड़े रहने के कारण सूबे में डीजल और एलपीजी की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिससे इन दोनों आवश्यक वस्तुओं की भारी किल्लत पैदा होने लगी हैं।
करीब 15 दिन माह से आंदोलन कर रहे किसानों ने पंजाब को हरियाणा और शेष देश से जोड़ने वाली मुख्य सड़क कब्जा रखी है, जिससे किसी भी आवश्यक वस्तु की आपूर्ति इस ओर नहीं हो पा रही है। केंद्र सरकार की ओर से कई दौर की बातचीत किए जाने के बावजूद किसान टस समस नहीं हुए हैं।
इनके इस रवैये के चलते पंजाब में जहां विभिन्न सैक्टर के उद्योगों पर संकट छाने लगा है, वहीं अब आम जनता को भी खामियाजा भुगतने की नौबत आने लगी है। विभिन्न क्षेत्रों के उद्योगपतियों ने किसानों के अड़ियल रवैये से त्रस्त होकर अपने-अपने जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को पत्र और ज्ञापन भी देने शुरू कर दिए हैं।