50 घंटे बाद बिजली बहाल, पानी की किल्लत बरकरार

सिविल लाइन इलाके में पावर इंफ्रास्ट्रक्चर में आई गड़बड़ी के कारण लोगों को दो दिन बिना बिजली के काटने पड़े।

लुधियाना: सिविल लाइन इलाके में पावर इंफ्रास्ट्रक्चर में आई गड़बड़ी के कारण लोगों को दो दिन बिना बिजली के काटने पड़े। हालांकि 50 घंटे बाद नुक्स को ठीक कर शुक्रवार की आधी रात रात बिजली की सप्लाई बहाल कर दी गई है लेकिन शनिवार को भी कई इलाकों में पानी की किल्लत बरकरार रही। नगर निगम प्रशासन ने टैंकर के जरिये ही लोगों के घरों में पानी की पूर्ति करने का प्रयास किया। करीब 50 घंटे बिना बिजली के कारण लाखों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

वित्तीय रूप से सामथ्र्य लोगों ने तो घरों में इनवर्टर की बैटरी खत्म होने पर किराए पर जैनरेटर की व्यवस्था कर गर्मी से निजात पा ली लेकिन बड़ा तबका गर्मी और पानी की मार ङोलने को मजबूर हुआ। दो दिन बाद बिजली बहाल होने के बावजूद कई इलाकों में शनिवार को भी निगम ने टैंकर भेजकर लोगों के घरों में पानी की पूर्ति करने का प्रयास किया।

नगर निगम अधिकारियों का तर्क है कि भले ही पावरकॉम प्रबंधन ने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर में नुक्स को दूर कर लिया है लेकिन कई इलाकों में बिजली की सप्लाई प्रभावित रही। इन्हीं वजहों से ट्यूबवैल चालू नहीं किए जा सके। अधिकारियों के अनुसार पिछले दो दिनों से प्रभावित इलाकों में ट्यूबवैल चालू न किए जाने की वजह से वाटर सप्लाई लाइन खाली पड़ गई है। अगर अब अघोषित कट परेशानी खड़ी नहीं करते हैं तो रविवार तक पानी की पूर्ति सामान्य की जा सकती है।

निगम अधिकारियों का तर्क है कि बिजली सप्लाई प्रभावित होने पर पावरकॉम ने कुछ इलाकों में व्यवस्था बनाने के लिए लोड शिफ्ट किया था। चूंकि अब नुक्स ठीक हो गया है, इसलिए शिफ्ट किए गए लोड को पुरानी व्यवस्था पर लाया जा रहा है। इन्हीं वजहों से अघोषित कट लगे और ट्यूबवैल चालू नहीं किए जा सके। वहीं, पावरकॉम के चीफ इंजीनियर इंद्रपाल सिंह ने नगर निगम स्टाफ के तर्क को नकारा है। उनका कहना है कि प्रभावित इलाकों में शुक्रवार देर रात से बिजली बहाल हो चुकी है।

- विज्ञापन -

Latest News