लाडोवाल टोल प्लाजा के कारिंदों ने बारातियों की बस से की तोड़फोड़ , ड्राइवर को भी पीटा

बस ड्राइवर मनजीत सिंह ने कारिन्दे से कहा कि उसकी बस मिनी है और उसकी बस पर बकायदा फास्टैग लगा है और उसमें से पैसे भी कट चुके हैं तो वह 400 रु पए क्यों दे।

लुधियाना: लाडोवाल टोल प्लाजा के कारिंदों ने शादी समारोह से लौट रही बारातियों की बस की तोड़फोड़ करते हुए ड्राइवर से बुरी तरह मारपीट करते हुए जख्मी कर दिया। घटना की जानकारी देते हुए बस मालिक गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उसकी न्यू गोल्डन बस सर्विस नाम से ट्रांसपोर्ट कम्पनी है। बटाला में शादी समारोह के लिए शिमलापुरी से बस सुबह 7 बजे गई थी। बारातियों से भरी बस रात 8 बजकर 40 मिनट पर लाडोवाल टोल प्लाजा पर पहुंची। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि टोल प्लाजा के कारिंदे आधे रेटों पर पैसे लेकर बसों को बिना पर्ची के निकालते हैं। जब उनकी बस का ड्राइवर मनजीत सिंह टोल प्लाजा पर पहुंचा तो वहां के कारिंदे ने बस को बिना टोल पर्ची के निकालने की एवज में उससे 400 रु पए की मांग की। बस ड्राइवर मनजीत सिंह ने कारिन्दे से कहा कि उसकी बस मिनी है और उसकी बस पर बकायदा फास्टैग लगा है और उसमें से पैसे भी कट चुके हैं तो वह 400 रु पए क्यों दे। इसके बाद तैश में आए कारिंदे ने अपने साथियों के साथ मिलकर बस की तोड़फोड़ करते हुए ड्राइवर को बुरी तरह से पीटा। घटना दौरान बस में बैठे बाराती भी सहम गए। मौके पर मौजूद लोगों ने कंट्रोल रूम पर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना लाडोवाल की पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया और थाना लाडोवाल ले गई। बस मालिक गुरप्रीत सिंह ने कहा कि वह कल सिविल अस्पताल में ड्राइवर मनजीत सिंह का डॉक्टरी मुआयना करवाएंगे। फिलहाल ड्राइवर मनजीत सिंह ने पुलिस के पास अपने बयान दर्ज करवा दिए हैं।

- विज्ञापन -

Latest News