गुरदासपुर का किसान साइकिल से 300 किलोमीटर की यात्रा कर शंभू बॉर्डर पहुंचा

उम्मीदों के सहारे गुरदासपुर का एक किसान साइकिल से करीब 300 किलोमीटर की यात्रा

राजपुरा: उम्मीदों के सहारे गुरदासपुर का एक किसान साइकिल से करीब 300 किलोमीटर की यात्रा कर अपनी मांगों को मनवाने के लिए विरोध कर रहे किसानों को समर्थन देने के लिए पंजाब-हरियाणा की सीमा शंभू बॉर्डर पर पहुंच गया। किसान सुखविंदर ने कहा कि मैं घर पर बेचैन था और खुद को साथी किसानों की हालत का पता करने से रोक नहीं सका।

ये किसान अपनी जायज मांगों के लिए कड़ाके की ठंड में कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। मेरा भाई भी कुछ दिन पहले एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में आया था जोकि शंभू बॉर्डर पर ही है। मैंने भी यहां आने का निर्णय लिया और साइकिल से आया। किसान ने बताया कि वह 17 फरवरी की सुबह आठ बजे अपने घर से निकला था, जिसके चलते 24 घंटों से ज्यादा का सफर तय कर अपने किसान भाइयों के लिए शंभू बार्डर पर पहुंचा हूं और आते ही आज शाम को रखी मीटिंग में हल निकलने की अरदास भी की है।

- विज्ञापन -

Latest News