Farmer Protest DC Office : पंजाब के जालंधर में आज किसान DC ऑफिस का घेराव करेंगे। किसान सुबह करीब 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला प्रशासन कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। किसान संगठनों की ओर से संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर यह घोषणा की गई। किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने हाल ही में ऑनलाइन एक आपात बैठक बुलाई थी। बैठक में धान की लिफ्टिंग और उसकी खरीद पर चर्चा की गई, जिसके बाद इस संबंध में पंजाब सरकार से भी बातचीत की गई। किसानों ने कहा कि मंडियों की स्थिति और धान की लिफ्टिंग की स्थिति को देखते हुए ऐसा लगता है कि धान को एमएसपी से कम रेट पर बेचना पड़ेगा।
किसानों ने यह भी बताया कि कालाबाजारी के कारण उन्हें डीएपी खाद नहीं मिल रही है। धान की धीमी खरीद और डीएपी खाद की अनुपलब्धता को देखते हुए किसान जालंधर में प्रशासन कार्यालय का घेराव करेंगे। जालंधर प्रशासनिक कार्यालय का घेराव आज किसान सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक करेंगे।
बता दें कि बीते कल मानसा में भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान नेताओं की पुलिस के साथ झड़प भी हुई। किसानों द्वारा लगाया गया कि इस दौरान कई किसान चोटिल हुए है। खरीद केन्द्रों पर किसानों को लूटा जा रहा है। क्योंकि पहले कहा जा रहा था की धान में नमी ज्यादा है और अब कह रहे है की नमी कम है। किसानों ने कहा कि प्रति क्विंटल 200 रुपए तक की कटौती की जा रही है। जिसे देखते हुए आज उन्हें ये प्रदर्शन शुरू करना पड़ा।