चंडीगढ़: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो (वीबी) ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के दौरान भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई), पटियाला के फूड स्टोरेज डिपो में तैनात क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर विकास कुमार को 50,000 रुपए की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए गिरफ्तार किया।
विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि आरोपी को पटियाला जिले के भुनरहेड़ी निवासी एक चावल मिल मालिक की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को शिकायत देकर दोष लगाया है कि उक्त एफ.सी.आई. अधिकारी मार्कफैड द्वारा खरीदे गए धान से छिले हुए चावल के भंडारण की सुविधा देने के बदले में एक लाख रुपए की मांग कर रहा है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान उक्त आरोपी को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में शिकायतकर्ता से 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया।
इस सम्बन्ध में उक्त आरोपी के विरुद्ध विजीलैंस ब्यूरो पुलिस स्टेशन, पटियाला रेंज में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि उसे कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा तथा इस मामले में आगे की जांच जारी है।