संगरूर: आज दोपहर के समय बस स्टेंड में स्थित एटीएम में भयंकर आग लग गई। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों व बस स्टेंड के दुकानदारों ने बड़ी जदोजहद से आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। मौके पर उपस्थित लोगों ने फाईर ब्रीगेड को फोन किया जब तक फाईर कर्मी मौके पहुंचे लोगों व ट्रैफिक पुलिस द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था। मौके पर स्थित कर्मजीत सिंह, बलकार सिंह, कीरती पाल, राज वर्मा ने बताया कि आग पर काबू पाने में ट्रैफिक पुलिस के एएसआई अरविंदरपाल सिंह व बस स्टेंड के स्कियोरटीगार्ड का बड़ा योगदान रहा है।
फाईर ब्रीगेड आने से पहले ही उन्होंने आग पर काबू पा लिया था: ट्रैफिक पुलिस में तैनात एएसआई अरविंदरपाल सिंह ने बताया कि वह गश्त के दौरान बस स्टेंड के पास से गुजर रहे थे तो उन्होंने बस स्टेंड में अफरा तफरी मची देखी। वह तुरंत बस स्टेंड में चले गए। उन्होंने देखा कि बस सटेंड के एटीएम में भयंकर आग की लपटें निकल रही थी। उन्होंन समा ना खराब करते हुए पानी से भरी बालिटया आग पर डालनी शुरु कर दी। आग बुझाने में उनको बस स्टेंड के स्कियोरीगार्ड व स्थानीय दुकानदारों ने भी बहुत मदद की।