पटियाला: पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की मीटिंग गुरबख्श कालोनी में हुई, जिसकी प्रधानगी व्यापार मंडल के प्रधान राकेश गुप्ता ने की। इस अवसर पर इकट्ठे हुए व्यापारियों में एक डर का माहौल था क्योंकि पिछले कुछ दिनों से पंजाब में जीएसटी के अधिकारी बेवजह ग्राहकों के लिफाफे चैक करके 100-100 रु पए के सामान पर भी व्यापारियों को मोटे जुर्माने लगा रहे हैं। प्रधान राकेश गुप्ता ने साफ-साफ जीएसटी अधिकारियों को कह दिया कि इस तरह की कार्यवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस कर्यवाही के खिलाफ पिटयाला जिले के व्यापारी इकट्ठे होकर 10 अक्तूबर सुबह 11.30 बजे डीटीसी (जीएसटी) को उनके दफ्तर जिला परिषद सरहिंद रोड पटियाला में मांगपत्न देंगे। इस मौके पटियाला जिले के अलग-अलग शहरों से व्यापारी इकट्ठे हो रहे हैं, जिसमें समाना, नाभा, पातड़ां, राजपुरा, घनौर, सनौर, देवीगढ़, भादसो, घग्गा और डकाला मंडलों में से व्यापारी इकट्ठे होकर प्रधान राकेश गुप्ता की अगवाई में डीटीसी को मांग पत्न देंगे। प्रधान राकेश गुप्ता ने कहा कि जल्दी ही हम यह मसला मुख्यमंत्नी भगवंत सिंह मान को मिलकर उनके ध्यान में लाएंगे। इस मौके पर विनोद बांसल, राजिंदर गर्ग, प्रदीप मेयल, अमरचंद, इन्द्रजीत, सोनू, राजेश गोयल, विनोद गुप्ता, बॉबी, राजन, प्रवीण कुमार, रजत, राज कुमार, नवयेज चड्ढा, पाल जी, राजन, आशु, संजय, अश्वनी नारंग मौजूद थे।