जेल में कैदी की मारपीट मामले में High Court में हुई सुनवाई, पढ़ें पूरी खबर

चंडीगढ़ (नीरू) : होशियारपुर में जेल के अंदर कैदी की मारपीट के मामले में आज पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान डीआईजी जेल और इसी के साथ एडीजीपी जेल पेश हुए। केंद्रीय जेल होशियारपुर में एक व्यक्ति हरिंदर सिंह हिंदा के साथ मारपीट हुई थी, जिसको लेकर गलत एफिडेविट फाइल किया.

चंडीगढ़ (नीरू) : होशियारपुर में जेल के अंदर कैदी की मारपीट के मामले में आज पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान डीआईजी जेल और इसी के साथ एडीजीपी जेल पेश हुए। केंद्रीय जेल होशियारपुर में एक व्यक्ति हरिंदर सिंह हिंदा के साथ मारपीट हुई थी, जिसको लेकर गलत एफिडेविट फाइल किया गया इसी मामले पर आज कार्रवाई हुई। इस मामले में झूठा एफिडेविट फाइल किया गया था लेकिन सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई कि यह एफिडेविट गलत है और यह सीसीटीवी जेल डिपार्टमेंट ने ही दी थी।

सुनवाई के दौरान एडीजीपी और डीआईजी जेल ने गलत एफिडेविट के लिए माफी मांगी। जोगिंदर पाल सिंह, सुपरडेंट सेंट्रल जेल होशियारपुर को सस्पेंड किया गया और डिपार्टमेंट द्वारा इनके खिलाफ जांच होगी। एडीजीपी ने पंजाब के सेक्रेटरी को लिखा है।

इनके खिलाफ होगी जांच
अमृतपाल सिंह, एडीशनल सुपरीटेंडेंट सेंट्रल जेल
चमन लाल अस्सिटेंट सुपरीटेंडेंट सेंट्रल जेल
सतनाम सिंह अस्सिटेंट सुपरीटेंडेंट सेंट्रल जेल
राजिंदर कुमार, सतनाम सिंह, धीरज कुमार, राजन कुमार के खिलाफ FIR दर्ज होगी
जिस ने एफिडेविट त्यार करके दिया इंद्रजीत सिंह ADA होशियारपुर उसको शो कॉज नोटिस
सुखमिंदर सिंह मान, डीआईजी जेल के खिलाफ डिपार्टमेंट जांच

- विज्ञापन -

Latest News