NDPS मामले में हाईकोर्ट ने DGP, SSP मुक्तसर साहिब और गृह सचिव को किया तलब

चंडीगढ़ : पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने एक एनडीपीएस मामले में पंजाब के डीजीपी, एसएसपी मुक्तसर साहिब और गृह सचिव को तलब किया है। एनडीपीएस के एक मामले में याचिकाकर्ता 1 अगस्त 2020 से अंदर था और चालान 24 फरवरी 2021 को पेश किया गया। वहीं अब तक 20 में से सिर्फ एक गवाह को.

चंडीगढ़ : पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने एक एनडीपीएस मामले में पंजाब के डीजीपी, एसएसपी मुक्तसर साहिब और गृह सचिव को तलब किया है। एनडीपीएस के एक मामले में याचिकाकर्ता 1 अगस्त 2020 से अंदर था और चालान 24 फरवरी 2021 को पेश किया गया। वहीं अब तक 20 में से सिर्फ एक गवाह को पेश किया गया। डीएसपी सब डिवीजन लंबी जिला मुक्तसर साहिब ने आज स्टेटस रिपोर्ट फाइल की।

कोर्ट ने कहा कि पंजाब में यह आम हो गया है कि गवाह पेश नहीं होते और सुनवाई लंबे समय तक चलती रहती है। माननीय हाईकोर्ट की न्यायाधीश मंजरी नेहरू कौल ने कहा कि जब युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ चुकी है तो अदालत नशे के मामले में महज दर्शक नहीं बन सकती। डीजीपी पंजाब, एसएसपी मुक्तसर साहिब और गृह सचिव को कल सुबह दस बजे कोर्ट में पेश होने को कहा गया है।

बता दें कि कल हाईकोर्ट ने एक अन्य मामले में भी सरकार के खिलाफ फैसला सुनाया। अदालत को लगता है कि अपराधी और पुलिस अधिकारियों के बीच कुछ ड्रग नेक्सस को लेकर सांठ गांठ है। अदालत ने कल सरकार से यह भी कहा कि वह अपनी गहरी नींद से जागे और नशे को खत्म करे क्योंकि यह जड़ें जमा चुकी है और युवाओं को बर्बाद कर रही है।

- विज्ञापन -

Latest News