Holiday in Punjab : पंजाब सरकार ने गुरू तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर 6 दिसंबर को छुट्टी का ऐलान किया है। जिससे पंजाब के सभी सरकारी विभाग, स्कूल व कालेज बंद रहेंगे। जानकारी के अनुसार 6 दिसंबर को शुक्रवार का दिन है जिसका लाभ सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों को एक साथ 3 छुट्टियां हो जाने से मिलेगा।
यह भी पता चला है कि 6 दिसंबर को चंड़ीगढ़ में भी पंजाब सरकार के सभी कार्यालय, कार्पोरेशन, बोर्ड व शिक्षक विभाग भी छुट्टी के कारण बंद रहेंगे।
बता दें कि गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस ले लिए इससे पहले 24 नवंबर 2024 को छुट्टी घोषित की गई थी। अब इसे बदल कर 6 दिसंबर 2024 कर दी गई है।