जालंधर में भी रोजगार मेले में 862 युवाओं को मिला रोजगार

जालंधर : केंद्र सरकार द्वारा आठवां रोजगार मेला आयोजित किया गया। जहां एक ओर हैदराबाद से प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से देश के युवाओं को संबोधित किया, वहीं जालंधर के बीएसएफ हेडक्वार्टर में भी केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने भी नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके जालंधर में 862 युवाओं को नियुक्त पत्र.

जालंधर : केंद्र सरकार द्वारा आठवां रोजगार मेला आयोजित किया गया। जहां एक ओर हैदराबाद से प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से देश के युवाओं को संबोधित किया, वहीं जालंधर के बीएसएफ हेडक्वार्टर में भी केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने भी नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके जालंधर में 862 युवाओं को नियुक्त पत्र सौंपे गए।

रोजगार मेले पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने बताया कि देश में आज 51000 से ऊपर युवाओं को रोजगार दिया गया है और जालंधर में 860 युवाओं को नियुक्ति पत्र सोंप से गए हैं। इस मौके पर उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के बीच में चल रही जुबानी जंग पर कहा कि इस पर मैं ज्यादा क्या कहूं लेकिन पंजाब के हित में बात करनी चाहिए। इस मौके पंजाब के अलग-अलग इलाकों से आए युवाओं ने रोजगार मिलने पर केंद्र सरकार और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया।

- विज्ञापन -

Latest News