Ludhiana: थाना फोकल प्वाइंट के ढंडारी खुर्द के इलाके में मंगलवार सुबह एक बुजुर्ग दुकानदार की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। हत्यारों ने बजुर्ग के हाथ-पांव बांधकर उसको मौत के घाट उतार दिया। हत्या इतनी निमर्मता से से की गई कि मृतक के शरीर पर कई घाव मिले हैं। थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने मौके पर पुहंच कर शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मृतक के बेटे के बयानों पर आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस को घटनास्थल से एक खून से लथपथ तेजधार हथियार और ईंट बरामद हुईं, जिसे कब्जे में लेकर पुलिस ने फोरैंसिक लैब में भेजा है।
मृतक की पहचान ढंडारी खुर्द की दुर्गा कालोनी निवासी रामधनी के रूप में हुई है। मृतक के बेटे पंकज तिवाड़ी ने बताया कि उसके पिता घर से चंद कदमों की दूरी पर इलैक्ट्रॉनिक और फर्नीचर की दुकान करते थे। रात को खाना खाने बाद रोज वे घर से दुकान में सोने के लिए जाते थे। सोमवार की रात वह इलाके में चल रही भागवत कथा सुनकर दुकान पर लौटे और रोजाना की तरह वह दुकान में ही सो गए।
घटना का पता उस समय चला जब मंगलवार सुबह वह घर नहीं लौटे, जिसके बाद उसके पंकज ने पिता को फोन किया। फोन न उठाने पर पंकज ने दुकान के पड़ोस में सब्जी वाले को दुकान पर भेजा, जहां सब्जी वाले में दुकान में दाखिल होकर देखा तो रामधनी बैड पर मृत पड़ा था और उसके दोनों हाथ-पांव रस्सी से बंधे हुए थे। उक्त सब्जी वाले ने घटना की सूचना तुरंत पंकज को दी, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। एडीसीपी-4 प्रभजोत सिंह विर्क व थाना फोकल प्वाइंट के प्रभारी अमनदीप सिंह बराड़ मौके पर पुहंचे गए।
वहीं कयास लगाया जा रहा है कि हमलावर दुकान के पड़ोस में बन रही इमारत के जरिए छत से दुकान में दाखिल हुए हैं और हत्या की वारदात को अंजाम दिया। एडीसीपी प्रभजोत सिंह विर्क ने बताया कि पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर कब्जे में लेकर फुटेज निकाल हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के बेटे पंकज तिवाड़ी के बयानों के आधार पर अज्ञात हमलावरों पर हत्या का मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करेगी।