गुरदासपुर के गांव में इलाके के बंटवारे और बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़े

गांव भोपर सैदां मे इलाके के बंटवारे और बधाई मांगने को लेकर आज महंतों (किन्नरों) के दो गुटों में खूनी झड़प हुई है।

गुरदासपुर: गांव भोपर सैदां मे इलाके के बंटवारे और बधाई मांगने को लेकर आज महंतों (किन्नरों) के दो गुटों में खूनी झड़प हुई है। जिसमें दोनों गुटों के कुल सात लोग जख्मी हुए। इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जख्मियों में महंत अनामिका बाजवा, महंत दिव्या, महंत नंदनी, महंत मंजीरी और उनके सहयोगी लक्की, जयचन्द शेरा, विलसन निवासी नबींपुर कालोनी, जबकि दूसरे गुट में सोनू पुत्र चरण सिंह और उसका बेटा साजन निवासी जौड़ा छत्तरां शामिल हैं। सभी का सिविल अस्पताल गुरदासपुर में इलाज चल रहा है। इनमें सोनू और जयचन्द शेरा की हालत गंभीर बनी हुई है।

महंत नंदनी और अनामिका ने बताया कि वो लोग राजी महंत पठानकोट के नेतृत्व में गुरदासपुर के इलाकों में बधाई मांगते हैं। कुछ दिन पहले भी गांव तुंग में बधाई मांगने को लेकर उनका एक महंत गंजी गुट का झगड़ा हुआ था जिसकी शिकायत जौ़ड़ा चौंकी में दी गई है। पुलिस व गणमान्य लोगों ने राजीनामा करवाने के लिए 30 अप्रैल का समय दिया था और सोनू को तब तक कहीं भी बधाई न मागने के लिए कहा गया था। आज हम लोग गांव भोपर के एक घर में शादी की बधाई लेने गए थे लेकिन परिवार वालों ने कुछ दिन रुकने के लिए कहा जिस पर हम लोग वहां से वापस आ गए। कुछ ही समय बाद उक्त परिवार का उन्हें फोन आया कि दूसरे गुट के लोग भी बधाई मांगने पहुंचे हुए हैं। जब हम लोग वहां पर दूसरे गुट से बात करने पहुंचे तो सोनू और उसके बेटे साजन के साथ दो गाड़ियों में आये लोगों ने उन पर वहीं हमला कर दिया। महंतों को बचाने के लिए आगे आये जयचन्द शेर, लक्की और विलसन पर तेजधार हथियारों से हमला किया जबकि महंतों को भी बुरी तरह से पीटा। वहीं उन्होंने ने इंसाफ की मांग की है।

- विज्ञापन -

Latest News