अब पंजाब के स्कूलों में होगा हाई स्पीड इंटरनेट, बच्चों को करवाई जाएगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई

अमृतसर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अमृतसर पहुंचे और पहले स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन किया। यहां बता दें कि यह पहला स्कूल ऑफ एमिनेंस अमृतसर के छिहारटा में बनाया गया है। इस मौके पर शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि अब पंजाब के स्कूलों में हाई स्पीड इंटरनेट होगा और 1 लाख.

अमृतसर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अमृतसर पहुंचे और पहले स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन किया। यहां बता दें कि यह पहला स्कूल ऑफ एमिनेंस अमृतसर के छिहारटा में बनाया गया है। इस मौके पर शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि अब पंजाब के स्कूलों में हाई स्पीड इंटरनेट होगा और 1 लाख बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि अब पंजाब शिक्षा क्रांति के लिए जाना जाएगा।

आगे जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में पंजाब के 7082 स्कूलों में 358 करोड़ की लागत से 1123 किलोमीटर की चार दिवारी की जायेगी। 25 करोड़ की लागत से पंजाब के स्कूलों में बैंच उपलब्ध करवाये जायेंगे। 60 करोड़ की लागत से 6800 बाथरूम नए बनाए जायेंगे या रेनोवेशन किए जायेंगे। 800 करोड़ की लागत से 10 हजार नए क्लास रूम बनाए जायेंगे। पंजाब के हर स्कूल में कैम्पस मैनेजर, सीनियर सैकंडरी स्कूल में 2 सिक्योरिटी गार्ड पहुंच चुके है। 3000 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक के फंड स्कूलों की सफाई के लिए जारी कर दिये गए है। 2012 चौकीदार भर्ती किये जा रहे। 20 हजार बच्चों के लिये ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी आज से शुरू हो रही है। 20 हजार स्कूल अगले तीन महीनों में हाई स्पीड वाई फाई हो जायेंगे। 31 दिसंबर 2023 तक पंजाब के सभी स्कूल वाई फाई हो जायेंगे।

इस मौके पर केजरीवाल ने कहा, क्या आपने जवान फिल्म देखी है, जिसमें शाहरुख खान कहते हैं कि जो लोग जाति और धर्म के नाम पर वोट मांगने आए हैं, उन्हें वोट मत देना. उनसे पूछो कि क्या वे मेरे बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे। यदि मेरा परिवार बीमार पड़ जाए तो आप उनके इलाज की अच्छी व्यवस्था करेंगे। अब केवल एक ही पार्टी है जो कहती है कि वह अच्छी शिक्षा और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देगी।

- विज्ञापन -

Latest News