विज्ञापन

KYC App से प्राप्त की जा सकती है Lok Sabha Election के किसी भी उम्मीदवार की जानकारी : CEO Sibin C

इस एपिसोड में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने केवाईसी, सक्षम, वोटर हेल्पलाइन और निर्वाचन आयोग के अलग-अलग मोबाइल ऐपों के बारे अमूल्य जानकारी साझा की है।

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बुधवार को पोडकास्ट का चौथा एपिसोड सोशल मीडिया के आधिकारिक पेजाें (फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यू ट्यूब) पर रिलीज कर दिया है। इस एपिसोड में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने केवाईसी, सक्षम, वोटर हेल्पलाइन और निर्वाचन आयोग के अलग-अलग मोबाइल ऐपों के बारे अमूल्य जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि किसी भी उम्मीदवार के विवरण और जमा करवाए ऐफीडैवटों संबंधी केवाईसी एप (नॉ यूयर कैंडीडेट – अपने उम्मीदवार को जानो) से जानकारी हासिल की जा सकती है।

इस एप को ऐनड्रॉयड/आईफोन मोबाइल में डाउनलोड करके आसान तरीके से उम्मीदवारों के विवरण हासिल किए जा सकते हैं। इसके इलावा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने और भी कई ऐपों के बारे आसान भाषा में बहुत रोचक जानकारी साझा की है। सिबिन सी ने इस एपिसोड में आईटी क्षेत्र की कई पहलकदमियों संबंधी भी जानकारी साझा की है जो मुख्य निर्वाचन अधिकारी दफ्तर की तरफ से शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथों पर वोटरों की सुविधा के लिए ज़िला अधिकारियों की तरफ से बहुत बढ़िया बंदोबस्त किये जा रहे हैं।

Latest News