जालंधर : ढिल्लों ब्रदर्स आत्महत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। कोर्ट में आज बर्खास्त इंस्पेक्टर नवदीप सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने फैसला सुनते हुए नवदीप सिंह की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है। हालांकि कोर्ट से बेल मिलने के मामले में किसी अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया है।
ढिल्लों ब्रदर्स आत्महत्या मामले को लेकर पारिवारिक सदस्य ने जालंधर के प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर आरोपियों द्वारा समझौता होने की बातों को महज अफवा बताया था। उन्होंने लोगों से अपील की कि समझौते की बात उनसे न पूछी जाए और इस बात को अगर पूछना चाहे तो परिवार के पारिवारिक सदस्यों से पूछे। एक बात उन्होंने स्पष्ट कर दी है कि समझौता नहीं होगा और अगर कोई बात करना चाहता है तो पारिवारिक सदस्यों से बात करें।
ढिल्लों ब्रदर्ज के कजन मानवजीत सिंह उप्पल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि अगर सुप्रीम कोर्ट आरोपियों को बेल देती है तो उनको इस बात की कोई समस्या नहीं है। अगर आरोपियों की बेल होती तो उसके बाद आरोपी अपना ट्रायल फेस करेंगे।