बरनाला के गांव वजीदके का जवान जसवीर सिंह जम्मू आंतकी हमले में शहीद, कल होगा अंतिम संस्कार

बरनाला (हिमांशु दुआ): बरनाला के गांव वजीदके का एक नौजवान देश के लिए शहीद हो गया। शहीद जवान के परिवार के मुताबिक बरनाला के गांव वजीदके का फौजी जसवीर सिंह जम्मू-कश्मीर पाकिस्तान बॉर्डर राजौरी पोस्ट में ड्यूटी पर तैनात था। ड्यूटी के दौरान एक फायर जसवीर सिंह की छाती भेद गया। वीर जवान की शहादत.

बरनाला (हिमांशु दुआ): बरनाला के गांव वजीदके का एक नौजवान देश के लिए शहीद हो गया। शहीद जवान के परिवार के मुताबिक बरनाला के गांव वजीदके का फौजी जसवीर सिंह जम्मू-कश्मीर पाकिस्तान बॉर्डर राजौरी पोस्ट में ड्यूटी पर तैनात था। ड्यूटी के दौरान एक फायर जसवीर सिंह की छाती भेद गया। वीर जवान की शहादत की सूचना फौज के मिलिट्री यूनिट कमांडेंट ने बीती रात 1:30 बजे शहीद जवान जसवीर सिंह के परिवार को दी। जिसके बाद परिवार में शोक का माहौल और परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

28 वर्षीय शहीद जवान जसवीर सिंह एक किसान का बेटा था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। परिवार वालों ने अपने शहीद बेटे की शहादत पर फक्र महसूस किया और राज्य सरकार और केंद्र सरकार से उसके बनते मान सम्मान की बात कही। जिला प्रशासन लगातार फौज से संपर्क में है प्रशासन और परिवार को जसवीर सिंह समरा के बारे में अंगामी सूचना का इंतजार है।

कल सुबह आएगा पार्थिव शरीर
फौजी जसवीर सिंह समरा 10 जेके राइफल में लांस नायक था। वहीं मौके पर प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार बलदेव राज ने बताया कि उनका फौज के साथ लगातार राफता बना हुआ है और पूरे मान सम्मान के साथ उनके पार्थिव शरीर को शुक्रवार सुबह 10 बजे उसके पैतृक गांव वजीदके लाया जाएगा और पूरे मान सम्मान के साथ उनका उनके गांव में ही संस्कार किया जाएग

- विज्ञापन -

Latest News